दुर्ग। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जमीन की गाइडलाइन दर और रजिस्ट्र्री शुल्क में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ आज दुर्ग में बिल्डर-ब्रोकरों का बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बीच छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को भी भीड़ ने रोक लिया, जिससे मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जमीन की कीमतें बढ़ने से आम नागरिक, छोटे प्लॉट खरीदार और मध्यवर्ग पर भारी बोझ पड़ेगा। जब तक सरकार जमीन दर बढ़ोतरी वापस नहीं लेती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा”…भीड़ में मौजूद कई प्रदर्शनकारियों ने यह नारा लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की कार को रोकने की कोशिश की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ हटाई, मगर इस दौरान बिल्डरों, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली,प्रदर्शनकारी प्रदेश नेतृत्व को अपनी ज्ञापन की प्रति हाथों में देकर विरोध दर्ज कराना चाहते थे, जिस पर वे अड़ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
जमीन दर बढ़ोतरी के फैसले के बाद से पूरे प्रदेश में नाराज़गी बढ़ी है, और दुर्ग में आज हुआ यह उग्र प्रदर्शन उसी असंतोष की ताज़ा कड़ी माना जा रहा है।
जमीन गाइडलाइन पर हंगामा… प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का काफिला रोका

