पंजाब पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो मुख्य शूटरों को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। ये आरोपी 4 जनवरी को अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े सरपंच जर्मल सिंह की हत्या के बाद फरार हो गए थे।
🔹 पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी — सुखराज सिंह (तरनतारन) और करमजीत सिंह (गुरदासपुर) — रायपुर में अपने रिश्तेदार के घर छिपे हुए थे, जहाँ से पंजाब पुलिस ने उन्हें स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से गिरफ्तार किया।
🔹 इन दोनों के अलावा पांच अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनका तारहत्या की योजना और समर्थन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया है और आगे की जांच जारी है।
🔹 घटना के समय मृत सरपंच वल्टोहा गांव के जर्मल सिंह शादी कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे, तभी आरोपियों ने उनकी सीधा निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट से गिरफ्तारी तक का रास्ता खुला।
🔹 पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और जनहित से जुड़े विवाद को लेकर षड्यंत्र की भूमिका सामने आई है, और जांच में अब तक कई अहम सबूत जुटाए गए हैं।

